Tally Prime में Unit कैसे बनाये 2023? Create Units in Tally Prime Hindi

Create Units in Tally Prime 2023: दोस्तो अगर आप Tally Prime Accounting सॉफ्टवेयर को Use कर रहे है और आपको Tally Prime में Inventory बनाते समय ये नही समझ मे आ रहा है कि Unit कैसे बनाये, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि आज मैं आपको बताउगा की Tally Prime में Unit क्या है? Tally Prime में Unit कैसे बनाये? How to Create Unit in Tally Prime पूरी जानकारी हिंदी में जाने।।

Tally Prime में Unit क्या है??

किसी भी Business मे Units का एक अहम Role माना जाता है।  Stock या Inventory को Measure करने के लिए हम किसी एक Particular Unit का use करते है, दोस्तो मैं आपको बता दु की Tally मे किसी भी Stock की अपनी एक Unit होती है, जिसके जरिये हम Measurement किया करते है, आइये जानते है की Units के कुछ Examples, जिनको आप और हम Daily Life मे Use किया करते है।

Example Of Units:- Numbers, kilogram, Centimeter, Miter, PCS Etc.

अगर आप  TallyERP 9 को आज भी Use करते है, और उसमे आप Units को Create करना चाहते है, तो इस Article को Read कर सकते है—Tally ERP 9 मे Unit Kaise Banaye

Tally Prime me Unit kaise banaye

Tally Prime मे Units कितने तरह की होती है? Types of Units in Tally Prime? आइये जाने

  • Simple Unit: ऐसी Units जिंसका उपयोग आप रोजाना किसी सामान को लेने मे किया करते है, जैसे KG (kilogram), No (Number), Cm (Centimeter),PCS (Pieces), LT ( Liter) इनको हम Simple Units कहते है।
  • Compound Unit: दोस्तो जिस भी Units मे एक साथ काफी सारी Units शामिल होती है, उनको हम Compound Units के नाम से जानते है, आप अपनी रोजाना की Life मे ऐसी Units का Use करते होगे, आइये Example से जानते है। Example- A Box Of 10 Pieces

Tally Prime में Unit कैसे बनाये? How to Create Unit in Tally Prime?

दोस्तो अगर आप Tally प्राइम Accounting Software में Unit बनाना चाहते है तो इन steps को Follow कीजिये।।

STEP:1- सबसे पहले Gateway Of Tally में जाये और यहाँ आपको Create का Option मिलेगा, उस पर Click करे।।

gateway of tally

STEP:2- अब Unit को बनाने के लिए नीचे की तरफ Unit का Option Show होगा उस पर click करे।।

unit creation

STEP:3– अब Uni Creation की Window open हो जाएगी, आइये इसमे Details को Fillup करते है।।

tally prime unit

  • Type:– जिस भी type की unit आपको बनानी है, उसका नाम लिखे।।
  • Symbol:- अब आपको उस Unit का Symbol डालना है, Suppose मैं Pices की एक Unit को create कर रहा हु, तो मैं Symbol मे Pcs कुछ ऐसे लिखुगा।
  • Formal Name:- यहा आप उस Unit का Formal Name Fillup करे।
  • Unit of Quantity Code (UQC) :- यहा आपको उसी Unit का एक Quantity Code मिलेगा, आप उसको Select कीजिये
  • Number of Decimal Places:- जिस भी नंबर के बाद Zero Value आती है, इसमे आपको value देनी पड़ती है, फिरहाल आप इसमे 2 वैल्यू दे दे।

सभी Details को Fillup करने के बाद Yes के button पर Click करके Unit को Save कर ले। 

Read More Articles:-

पोस्ट से संबन्धित सारांश :-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको ये बताया की Tally Prime मे Unit क्या है? Tally Prime में Unit कैसे बनाये? How to Create Stock Units in Tally Prime ? Tally Prime Stock Units Creation जानकारी हिन्दी मे जाने

अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा। मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

Leave a Comment